सप्ताह बाद भी राशन की जगह मिला सिर्फ आश्वासन
बता दें कि घटना 24 अप्रैल 2020 से संबंधित है, बकायदा यह खबर कुछ स्थानीय समाचार में भी आया, इसके बावजूद भी संबंधित मामले में दिये गये अश्वासन को संज्ञान में गंभीरता से नहीं लिया गया।
गत 24 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर-17 के झूग्गी-झोपड़ी कॉलोनी के निवासियों ने अपनी विवशता के हालात से बेचैन होकर लगभग 100 से अधिक लोग नोएडा के सेक्टर सत्रह-अट्ठारह मुख्य मार्ग पर आ गए थे जो , अबतक राहत सामाग्री ना मिलने की शिकायत लेकर डीएम आवास कार्यालय सेक्टर-27 की तरफ बढ़ने लगे थे। इन सबको देख कर, वहीं कुछ पुलिसकर्मी उन्हे रोककर, उनमें से कविता नाम की एक महिला को प्रतिनिधि बनाकर उस महिला के माध्यम से 105 लोगों के नाम का सूची बनवाकर लेते हुए पुलिस प्रशासन के संबंधित चौकी इंचार्ज ने सबको अपने-अपने घर भेज दिया था यह कह कर कि हम आप लोंगो के लिए राशन पानी का इंतजाम करवा रहे हैं और इसकी सूचना आपको 2 घंटे में जायेगा, लेकिन अब तक ना तो राशन सामाग्री मिला ना तो अश्वासन मिलना बंद हुआ है। यह बात वही सेक्टर-17 निवासी महिला कविता झा ने मिडिया को बताया। महिला ने आगे कहा कि मेरे माध्यम से सभी लोगों का नाम की सूची जारी होने की वजह से, वे सभी जनता मेरे घर पर आकर पूछताछ करते रहते हैं कि आपने जो हम लोगों का नाम लिखकर पुलिस प्रशासन को दिया था अब तक वो राशन हम लोगों को क्यों नहीं मिला और इनके बार-बार मेरे साथ पूछे जाने पर मुझे इनसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रसाशन द्वारा आगे से ना तो राशन सामाग्री मिल पा रहा है ना तो कोई संतोषजनक जवाब।