नगर पंचायतअध्यक्ष झिंझाना की मेहनत सफल हुई
नगर पंचायतअध्यक्ष झिंझाना की मेहनत सफल हुई है । लगभग एक महीने से कवारनटाईन किये हुए 27 जमातियो को अपने अपने परिवार मे पहुचकर ईद मनाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरैशी ने उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के बाद जिला प्रशासन की अनुमति मिल गई है । झिंझाना के क्वारंटाइन सेंटरों आर एस एस इंटर कॉलेज से 13 एवं जय सीताराम इंटर कॉलेज से 14 जमातियो को क्वारंटाइन होने के बाद आखिरकार उनके घरों पर भेज दिया गया। अपने अपने घरो को लौट रहे जमातियो मैं खुशी की लहर है । झिंझाना नगर पंचायत चेयरमैन को बहुत-बहुत बधाई दी है नगर पंचायत नौशाद ठेकेदार ने कहा है अपना घर पर रहकर मार्क्स सैनिटाइजर और दूरी बनाकर रखें जिससे हम सब कोरोना की महामारी लड़ाई लड़ रहे हैं । उससे हमे जीतना और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए आदेश को पालन करना और हमें एक दूसरे का साथ देना ।
रिपोर्ट: अख्तर कुरैशी कांधला शामली