लॉकडाउन के दौरान खोड़ा कॉलोनी के बिजली बिलों को माफ किया जाए! :KRA
आज खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने प्रदेश के विद्युत मंत्री माननीय श्रीकांत शर्मा को पत्र के माध्यम से गाजियाबाद खोड़ा कॉलोनी के लोगे के अप्रैल एवं मई माह के बिलों को माफ करने का आग्रह किया,
खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के माध्यम से कॉलोनी की आर्थिक स्थिति के बारे में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया! ओर इस लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र की जनता के ऊपर रोजगार एवं आर्थिक स्थिति का जो संकट पैदा हुआ है! उसे देखते हुए एसोसिएशन ने माननीय विद्युत मंत्री जी से अनुरोध किया हैं की, कृपया लॉकडाउन के दौरान खोड़ा कॉलोनी की जनता जो की आज आर्थिक स्थिति से जूझ रही है! उसे देखते हुए हुए कृपया अप्रैल एवं मई माह के बिजली बिलों को माफ किया जाए! जिससे कॉलोनी के लोगों के ऊपर ओर अधिक आर्थिक बोझ ना पड़े!
धन्यवाद
(खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन रजि0)